Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

दिल्ली में महागठबंधन की अहम बैठक, तेजस्वी यादव हो सकते हैं चेहरा, सीट बंटवारे पर होगा फैसला

On: April 15, 2025 9:55 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Delhi: बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल रात दिल्ली पहुंच चुके हैं और आज सुबह से ही राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सरकारी आवास पर महागठबंधन की एक अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में तेजस्वी यादव के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लाहवरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, आरजेडी के रणनीतिकार संजय यादव, राज्यसभा सांसद मनोज झा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

इस महत्वपूर्ण बैठक में बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। तेजस्वी यादव को महागठबंधन का चेहरा बनाया जाएगा या किसी और नेता को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, इस पर आज निर्णय संभव है। इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय किया जाएगा। कौन दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर बातचीत अंतिम दौर में है।

Also Read: एमपीएल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन, मुख्य गेट जाम कर बैठे धरने पर

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में महागठबंधन की एकजुटता और चुनावी रणनीति को लेकर भी गहन चर्चा हो रही है। खास बात यह है कि 17 अप्रैल को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन की एक और अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी घटक दल हिस्सा लेंगे और तेजस्वी यादव के नाम पर अंतिम मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है।

बिहार की राजनीति में यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे न केवल महागठबंधन की दिशा और दशा तय होगी, बल्कि आने वाले चुनावों में उसका चेहरा और रणनीति भी स्पष्ट हो जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment