Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

रामनवमी पर्व पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में निकला जुलूस, 800 कैमरों से की गई निगरानी

On: April 6, 2025 7:35 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Muzaffarpur: शहर में आज रामनवमी का पावन पर्व भारी उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जहां राम धुन, पूजा-पाठ और हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। पूरे जिले में पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।

रामनवमी पर्व के मद्देनज़र जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। शहर के अलग-अलग हिस्सों में मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी नियुक्ति की गई थी। जिले में कुल 800 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की गई, जिससे शहर के हर कोने पर प्रशासन की नजर बनी रही।

एसडीएम (पूर्वी) अमित कुमार और ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्णा स्वयं शहर के अलग-अलग इलाकों का भ्रमण करते रहे और स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से निगरानी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रशासन ने पूर्व में ही स्पष्ट कर दिया था कि केवल लाइसेंसधारी आयोजक ही जुलूस निकाल सकेंगे, और डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ पुलिस के उच्च अधिकारी भी क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं।

Also Read: बोकारो में गैस रिसाव से ठेका कर्मी की मौत, वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन ने परिजनों को मुआवजे का दिया आश्वासन

रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। लोग पारंपरिक वेशभूषा में रामभक्ति में लीन दिखे और कई स्थानों पर रामलीला और भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।

शहरवासियों की सजगता और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते रामनवमी का पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment